भारत की पहली फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में किया गया है?
उत्तर: गोवा भारत की पहली फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन गोवा के पणजी में मंडोवी नदी के तट पर किया गया। यह जेटी राज्य बंदरगाह विभाग के परिसर में स्थित है। केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मोर्मुगाओ बंदरगाह में एक क्रूज टर्मिनल पर जेटी के साथ-साथ आप्रवासन सुविधा का भी उद्घाटन किया।