Questions Archive

हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विश्वसनीय फ्रेमवर्क’ प्रस्तावित किया है?

उत्तर – यूरोपीय संघ यूरोपीय संघ ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विश्वसनीय फ्रेमवर्क’ पर कार्य कर रहा है। इसके तीन तीन उद्देश्य हैं : टेक्नोलॉजी जो लोगों के लिए काम करे, निष्पक्ष व प्रतिस्पर्धात्मक अर्थव्यवस्था, मुक्त, लोकतान्त्रिक व सतत समाज।

हाल ही में ‘Far East Development Fund’ ने संकटग्रस्त एयरलाइन जेट एयरवेज के लिए ‘एक्सप्रेशन ऑफ़ इंटरेस्ट’ भेजा है, यह फण्ड किस देश में बेस्ड है?

उत्तर – रूस ‘Far East Development Fund’ की स्थापना रूसी सरकार द्वारा अधोसंरचना के वित्त पोषण के लिए की थी। यह सुदूर पूर्व तथा बैकाल क्षेत्र में निवेश कार्य में सहायता करता है। हाल ही में इस फण्ड ने भारत की संकटग्रस्त एयरलाइन जेट एयरवेज में रुचि दिखाई है।

हाल ही में सुर्खियों में रहा शब्द ‘Key Starting Material (KSM)’ किस उद्योग से सम्बंधित है?

उत्तर – फार्मास्यूटिकल उद्योग ‘Key Starting Material (KSM)’ फार्मास्यूटिकल उद्योग का बिल्डिंग ब्लॉक है। भारत कई दवाओं के निर्माण के लिए KSM को चीन से आयात करता है। हाल ही में कोरोना वायरस के कारण यह उद्योग प्रभावित हुआ है।

हाल ही में अशरफ गनी को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया?

उत्तर – अफगानिस्तान सितम्बर, 2019 में हुए राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम की घोषणा हाल ही में अफ़ग़ानिस्तान के चुनाव आयोग द्वारा की गयी। इन चुनावों में अशरफ गनी को 50.64% वोट प्राप्त हुए।