हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा SyRI (System Risk Indicator) किस देश से सम्बंधित है?
उत्तर – नीदरलैंड्स नीदरलैंड्स के एक न्यायालय ने पहचान मैकेनिज्म SyRI (System Risk Indicator) को डाटा प्राइवेसी और मानवाधिकारों के कारण खारिज कर दिया है। नीदरलैंड्स के सामाजिक मामले मंत्रालय ने 2014 में संभावित धोखाधड़ी करने वाले लोगों तथा सरकारी लाभ लेने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए SyRI (System Risk Indicator) विकसित किया