ढाका लिट फेस्ट 2019 में पुरस्कार जीतने वाले अभिषेक सरकार किस राज्य से हैं?
पश्चिम बंगाल 7 नवम्बर को ढाका लिट फेस्ट के 9वें संस्करण का आगाज़ हुआ। इस उत्सव में पश्चिम बंगाल के लेखक अभिषेक सरकार तथा बांग्लादेशी कवि रफिकुज्ज्मन को जेमकॉम यंग लिटरेचर अवार्ड तथा जेमकॉम यंग पोएट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।