गुवाहाटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में फोकस देश कौन सा है?
ईरान गुवाहाटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में ईरान फोकस देश है। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन असम सरकार की ज्योति चित्रबन द्वारा किया जाता है। इस फिल्म फेस्टिवल में 65 देशों की 100 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।