‘माइंड मास्टर : विन्निंग लेसंस फ्रॉम ए चैंपियंस लाइफ’ पुस्तक की रचना किस खिलाड़ी ने की है?
विश्वनाथन आनंद विश्वनाथन आनंद ने ‘माइंड मास्टर : विन्निंग लेसंस फ्रॉम ए चैंपियंस लाइफ’ पुस्तक की रचना की है। इस पुस्तक में विश्वनाथन आनंद ने अपनी सबसे बेहतरीन जीत तथा सबसे ख़राब हार का ज़िक्र किया है। उन्होंने इस पुस्तक में मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने का विस्तृत वर्णन किया है।