ग्लोबल स्टूडेंट सोलर असेंबली का आयोजन किस IIT द्वारा किया गया?
IIT बॉम्बे IIT बॉम्बे ने केन्द्रीय नवीन तथा नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के साथ मिलकर ग्लोबल स्टूडेंट सोलर असेंबली का आयोजन नई दिल्ली में 2 अक्टूबर को किया। ग्लोबल स्टूडेंट सोलर असेंबली का उद्देश्य युवाओं को उर्जा तथा पर्यावरण सुरक्षा के बारे में जागरुक करना है।