किस भारतीय सशस्त्र बल ने लद्दाख में चांग थांग प्रहार का आयोजन किया?
थल सेना भारतीय थल सेना ने पूर्वी लद्दाख में ‘चांग थांग प्रहार’ नामक अभ्यास का आयोजन किया। इस दौरान में सेना ने अपनी युद्ध लड़ने की क्षमता में सुधार के लिए अभ्यास किया। इस अभ्यास में इन्फेंट्री, मैकेनाइज्ड फोर्सेज, टी-72 टैंक, आर्टिलरी गन तथा UAV का इस्तेमाल किया गया।