Questions Archive

महिलाओं द्वारा चलाये जा रहे पारंपरिक रेस्टोरेंट के लिए किस राज्य ने PATA गोल्ड अवार्ड जीता?

केरलकजाखस्तान के नूरसुल्तान में केरल टूरिज्म ने तीन PATA (Pacific Asia Travel Association) गोल्ड अवार्ड जीता। यह पुरस्कार महिलाओं द्वार कुमारकोम में चलाये जा रहे पारंपरिक रेस्टोरेंट, केरल टूरिज्म के ‘कम आउट एंड प्ले’ विज्ञान अभियान तथा केरल टूरिज्म के वेबसाइट के लिए प्रदान किये गये हैं।

टाइगर ट्राइंफ नामक अभ्यास का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जायेगा?

अमेरिकाअमेरिका और भारत के बीच त्रि-सेवा अभ्यास ‘टाइगर ट्राइंफ’ का आयोजन आंध्र प्रदेश में किया जायेगा। इस अभ्यास का आयोजन आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तथा काकीनाडा में किया जायेगा। इसका आयोजन नवम्बर, 2019 में किया जायेगा।यह ऐसा दूसरा अवसर होगा जब भारत थल सेना, नौसेना तथा वायुसेना सहित किसी दूसरे देश के साथ त्रि-सेवा सैन्य

किस पत्रकार को हाल ही में पहले गौरी लंकेश नेशनल अवार्ड फॉर जर्नालिज्म से सम्मानित किया गया?

रविश कुमारबंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार रविश कुमार को प्रथम गौरी लंकेश नेशनल अवार्ड फॉर जर्नालिज्म से सम्मानित किया गया। उन्होंने यह सम्मान स्वतंत्रता सेनानी एच.एस. दोरेस्वामी द्वारा प्रदान किया गया।

गाँधी सोलर पार्क का उद्घाटन किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन के मुख्यालय में किया गया?

संयुक्त राष्ट्रप्रधानमंत्री मोदी ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में 50 किलोवाट ‘गाँधी सोलर पार्क’ का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन गांधीजी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान किया गया।  इस अवसर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना तथा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन भी मौजूद थे।

दादासाहेब फाल्के अवार्ड 2019 के लिए किसे चुना गया है?

अमिताभ बच्चनमहान अभिनेता अमिताभ बच्चन को देश के सर्वोच्च सिनेमा सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2019 के लिए चुना गया है, उन्हें यह सम्मान सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है।