किस राज्य सरकार ने ‘अपोनर अपोन घर’ योजना लांच की है?
असमअसम सरकार ने गुवाहाटी में गृह निर्माण के लिए ऋण सब्सिडी योजना ‘अपोनर अपोन घर’ योजना लांच की। इस योजना के तहत परिवार द्वारा पहले घर की खरीद अथवा निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दी जायेगी। 5 से 40 लाख रुपये की ऋण राशि के लिए 2.50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जायेगी।