राष्ट्रीय स्वच्छ कोयला अनुसन्धान व विकास केंद्र किस शहर में लांच किया गया है?
बंगलुरु राष्ट्रीय स्वच्छ कोयला अनुसन्धान व विकास केंद्र को कर्नाटक के बंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (IIsc) में लांच किया गया है। इस केंद्र में स्वच्छ कोयला तकनीक पर कार्य किया जाएगा। इसका लाभ NTPC, GAIL, BHEL, टाटा पॉवर तथा त्रिवेणी टरबाइन्स इत्यादि को मिलेगा।