33वें अफ्रीकन यूनियन शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – अदिस अबाबा इथियोपिया की राजधानी अदिस अबाबा में अफ्रीकन यूनियन शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह शिखर सम्मेलन भारत की दृष्टि से महत्वपूर्ण था, भारत ने DefExpo 2020 में 50 अफ्रीकी देशों के साथ ‘लखनऊ डिक्लेरेशन’ पर हस्ताक्षर किये हैं। भारत अफ्रीकन यूनियन क्षेत्र में रक्षा सेक्टर में निवेश करने की योजना