किस राज्य ने सब्सिडाइज्ड भोजन के लिए ‘कुदुम्बश्री’ होटल स्थापित करने का निर्णय लिया है?
उत्तर – केरल केरल सरकार ने रियायती दरों पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए ‘कुदुम्बश्री’ होटल स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसकी घोषणा राज्य के बजट के दौरान की गयी। इन होटलों की स्थापना 1034 स्थानीय निकायों में की जायेगी। इन होटलों में 25 रुपये में भोजन उपलब्ध होगा।