भारत के सबसे बड़े बागवानी मेले ‘राष्ट्रीय बागवानी मेले’ का आयोजन इस शहर में किया जाएगा?
उत्तर – बंगलुरु राष्ट्रीय बागवानी मेले का आयोजन बंगलुरु में भारतीय बागवानी अनुसन्धान संस्थान के हेसरघट्टा कैंपस में किया जायेगा। इस मेले का आयोजन 5 से 8 फरवरी के दौरान किया जाएगा। इसकी थीम ‘कृषि को उद्यम बनाना’ (Making farming an enterprise) है। इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 50,000 से अधिक किसान हिस्सा लेंगे।