किस निजी क्षेत्र के बैंक ने ‘iBox’ नामक सेल्फ सर्विस डिलीवरी फैसिलिटी शुरू की है?
उत्तर – आईसीआईसीआई बैंक भारत के निजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में ‘iBox’ नामक अग्रणी स्लेफ़-सर्विस डिलीवरी फैसिलिटी लांच की है। इस सुविधा का उपयोग करके बैंक के ग्राहक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेक प्राप्त कर सकते हैं। बैंक के प्रांगण के बाहर iBox टर्मिनल की स्थापना की जायेगी, इसका