हाल ही में भारत ने किस देश को बड़ी मात्रा में मीज़ल्स और रूबेला वैक्सीन की आपूर्ति की?
उत्तर – मालदीव भारत ने हाल ही में मालदीव को 30,000 से अधिक मीज़ल्स और रूबेला वैक्सीन डोज़ की आपूर्ति की। हाल ही में मालदीव में मीज़ल्स (खसरा) का प्रकोप फैला था। जिसके बाद मालदीव ने भारत से टीके के लिए आपातकालीन मांग की, भारत ने मात्र तीन दिन के भीतर यह टीके मालदीव को