हाल ही में 9वें नेशंस कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किस देश में किया गया?
उत्तर – सर्बिया सर्बिया में हाल ही में 9वें नेशंस कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 6 पदक अपने नाम किये, इसमें चार रजत पदक तथा दो कांस्य पदक शामिल हैं। मोनिका, ऋतू ग्रेवाल, एम. मीना कुमारी और भाग्यबती ने रजत पदक जीते, जबकि पवित्रा और बसुमतारी प्विलाओ