भारतीय बाज़ार में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए किस अंतर्राष्ट्रीय धन हस्तांतरण कंपनी ने Ebixcash के साथ साझेदारी की है?
उत्तर – मनीग्राम अंतर्राष्ट्रीय धन हस्तांतरण कंपनी ‘मनीग्राम’ ने अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर आपूर्तिकर्ता तथा ई-कॉमर्स सेवा कंपनी Ebixcash के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत Ebixcash भारत में मनीग्राम का एक्सक्लूसिव पार्टनर होगा। मनीग्राम के द्वारा विभिन्न देशों में धन हस्तांतरित किया जा सकता है।