Questions Archive

हाल ही में सुर्ख़ियों में रही गौरवी सिंघवी किस राज्य से हैं?

उत्तर – राजस्थान गौरवी सिंघवी राजस्थान के उदयपुर जिले से हैं, हाल ही में वे इंग्लिश चैनल को पार करने वाली सबसे युवा ओपन वाटर स्विम्मर बनीं। उन्होंने आत्र 13 घंटे तथा 26 मिनट में यह कारनामा किया।

अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ कौन बने?

उत्तर – लसिथ मलिंगा 9 सितम्बर, 2019 को श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने। उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गये इस मैच में लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के शहीद अफरीदी के 97 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा।

भारतीय रेलवे ने किस रेलवे स्टेशन में ‘फन जोन’ को लांच किया?

उत्तर – विशाखापत्तनम भारतीय रेल ने विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन में पहले ‘फन जोन’ को लांच किया, इस फन जोन में विडियो शूटिंग तथा अन्य इंडोर गेम्स उपलब्ध होंगी। इस जोन में बच्चे रेलगाड़ी का इंतज़ार करने के समय खेल सकते हैं।

SCO सैन्य औषधि पर प्रथम सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?

उत्तर – नई दिल्ली नई दिल्ली में शंघाई सहयोग संगठन के प्रथम सैन्य औषधि सम्मेलन का आयोजन 12-13 सितम्बर के दौरान किया जा रहा है।

SLINEX अभ्यास का आयोजन किन दो देशों के बीच किया जा रहा है?

उत्तर – भारत और श्रीलंका SLINEX (Sri Lanka India Naval Exercise) 2019 संयुक्त नौसैनिक युद्ध अभ्यास का आयोजन भारत और श्रीलंका के बीच 7 सितम्बर से 14 सितम्बर के बीच किया जा रहा है। यह SLINEX का सातवाँ संस्करण है। SLINEX के पहले संस्करण का आयोजन 2005 में किया गया था। SLINEX 2019 इस अभ्यास