45वें G-7 शिखर सम्मेलन की थीम क्या है?
उत्तर – “असमानता का मुकाबला करना” फ्रांस में 45वें G7 शिखर सम्मेलन का आयोजन 24-26 अगस्त, 2019 के दौरान किया गया। इस शिखर सम्मेलन की थीम “असमानता का मुकाबला करना” थी। इस सम्मेलन में G7 के सदस्य देशों (फ्रांस इटली, कानान्दा, अमेरिका, जापान, जर्मनी तथा यूनाइटेड किंगडम) ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में भारत के