Questions Archive

किस भारतीय पहलवान ने त्बिलिसी ग्रैंड प्रिक्स में 65 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता?

उत्तर – बजरंग पूनिया भारत के युवा पहलवान बजरंग पूनिया ने जॉर्जिया के त्बिलिसी ग्रैंड प्रिक्स में 65 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। फाइनल में उन्होंने ईरान के पेजमन बिअबानी को 2-0 से पराजित किया। बजरंग पूनिया बजरंग पूनिया एक सुप्रसिद्ध पहलवान हैं, उनका जन्म 26 फरवरी, 1994 को हरियाणा के झज्जर में हुआ था।

भारत की पहली क्लिनिकल इकोटॉक्सिकोलॉजी फैसिलिटी को किस शहर में लांच किया गया?

उत्तर – दिल्ली दिल्ली में AIIMS में भारत की पहली क्लिनिकल इकोटॉक्सिकोलॉजी  फैसिलिटी को किस शहर में लांच किया गया। इस फैसिलिटी में पर्यावरण के विषैले पदार्थों के कारण होने वाले रोगों पर अध्ययन किया जायेगा।

किस देश ने भारत को अवैध नशीली दवा उत्पादन व पारगमन वाले देशों की सूची में शामिल किया है?

उत्तर – अमेरिका अमेरिका ने भारत को  20 अवैध नशीली दवा उत्पादन व पारगमन वाले देशों की सूची में शामिल किया है। इस सूची में अफ़ग़ानिस्तान, बहामास, बेलीज़, बर्मा, कोलंबिया, कोस्टा रिका, लाओस, मेक्सिको, निकारगुआ, पाकिस्तान, पनामा, पेरू तथा वेनेज़ुएला शामिल हैं।

खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में राजस्थान के किस जिले में ‘लेदर मिशन’ लांच किया है?

उत्तर – सिरोही खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने विश्व जनजातीय दिवस के अवसर पर राजस्थान के सिरोही जिले के चंदाला गाँव में “लेदर मिशन” लांच किया है। इसका उद्देश्य चमड़े का कार्य करने वाले कारीगरों को लेदर किट प्रदान करना है। इससे न केवल उनकी आय में वृद्धि होगी बल्कि परंपरागत कारीगरों को भी प्रेरणा मिलेगी।

महाराष्ट्र में सड़क अधोसंरचना सुधार परियोजना के लिए किस संगठन ने 200 मिलियन डॉलर ऋण को मंज़ूरी दी?

उत्तर – एशियाई विकास बैंक एशियाई विकास बैंक ने महाराष्ट्र में सड़क अधोसंरचना सुधार परियोजना के लिए 200 मिलियन डॉलर ऋण को मंज़ूरी दी। इससे महाराष्ट्र के 34 जिलों को लाभ मिलेगा। इस ऋण राशी का उपयोग महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को बेहतर बनाने के लिए किया जायेगा। इस कार्य की कुल लागत 296 मिलियन