आरबीआई के किस डिप्टी गवर्नर को मौद्रिक नीति का पोर्टफोलियो सौंपा गया है?
उत्तर – बी.पी. कानूनगो भारतीय रिज़र्व बैंक ने बी.पी. कानूनगो को मौद्रिक नीति पोर्टफोलियो सौंपा है, दरअसल हाल ही में विरल आचार्य ने डिप्टी गवर्नर के पद से इस्तीफ़ा दिया था। आरबीआई के तीन डिप्टी गवर्नर हैं – एन. एस. विश्वनाथन, बी.पी. कानूनगो और एम.के. जैन हैं।