किस भारतीय बॉडी बिल्डर ने 2019 मिस्टर साउथ एशिया का खिताब जीता?
उत्तर – रविंदर कुमार मलिक भारतीय बॉडीबिल्डर रविंदर कुमार मलिक ने मिस्टर साउथ एशिया का खिताब अपने नाम किया। वे12वें साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिज़िक स्पोर्ट्स में ओवरआल चैंपियन बने। इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन काठमांडू में 20 जुलाई, 2019 को किया गया। रविंदर कुमार मलिक 80 किलोग्राम भारवर्ग के विजेता बने वे अन्य 9