AIFF गोल्डन बेबी लीग्स हैंडबुक किस खेल से सम्बंधित है?
उत्तर – फुटबॉल हाल ही में केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने AIFF (अखिल भारतीय फुटबॉल संघ) गोल्डन बेबी लीग हैंडबुक 2019-20 जारी की, इस दौरान “AIFF बेबी लीग्स” का नाम बदलकर “AIFF गोल्डन बेबी लीग्स” रखा गया। इसका उद्देश्य 6 से 12 वर्ष के लड़कों व लड़कियों को फुटबॉल बढ़ावा देना है।