फिल्म डिवीज़न ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में किस शहर में डाक्यूमेंट्री फिल्म क्लब “क्षितिज” लांच किया?
उत्तर – मुंबई फिल्म डिवीज़न ऑफ़ इंडिया ने हाल ही में मुंबई में डाक्यूमेंट्री फिल्म क्लब “क्षितिज” लांच किया। “क्षितिज” को इंडियन डाक्यूमेंट्री प्रोडूसर एसोसिएशन के सहयोग से लांच किया गया है। इस क्लब में प्रति माह दूसरे तथा चौथे शुक्रवार को शाम को 5 से 6 बजे के बीच सार्वजनिक स्क्रीनिंग्स की जायेंगी। उद्घाटन