हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने 2019 वैश्विक बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक जारी किया?
उत्तर – संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने हाल ही में 2019 वैश्विक बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक जारी किया। इस सूचकांक के अनुसार 2006 से 2016 के बीच भारत में 271 मिलियन लोग निर्धनता से बाहर आये हैं। इस सूचकांक में 101 देशों का मूल्यांकन स्वास्थ्य, शिक्षा तथा जीवन स्तर जैसे 10 सूचकों