अमासेबैलू कर्नाटक की पहली सौर-उर्जा चलित ग्राम पंचायत बनीं, यह किस जिले में स्थित है?
उत्तर – उडुपी अमासेबैलू कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापाड़ा तालुक में स्थित है, यह सौर उर्जा से चलने वाली कर्नाटक की पहली ग्राम पंचायत बन गयी है। इस ग्राम पंचायत के 1800 से अधिक घरों को 2.13 करोड़ रुपये की लागत से सोलर लैंप प्रदान किये गये हैं। इस योजना के लिए केंद्र तथा