किस भारतीय-अमेरिकी को USIBC ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2019 के लिए चुना गया है?
उत्तर – सुन्दर पिचाई भारतीय मूल के गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई तथा नैस्डेक के प्रेसीडेन्ट एडना फ्रीडमैन को प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप आवर्ड 2019 के लिए चुना गया है। यह अवार्ड वाशिंगटन बेस्ड यू.एस.-इंडिया बिज़नेस कौंसिल (USIBC) द्वारा 2019 इंडिया आइडियाज समिट के दौरान प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार 2007 से प्रतिवर्ष प्रदान किया जा