हाल ही में चित्रकार सूर्य प्रकाश का निधन हुआ, वे किस राज्य से थे?
उत्तर – तेलंगाना सूर्य प्रकाश एक प्रसिद्ध चित्रकार थे। हाल ही में उनका निधन हैदराबाद में 21 मई, 2019 को हुआ। उनका जन्म 23 मार्च, 1940 को खम्मम जिले के मधिरा में हुआ था। उन्हें कला विभूषण के पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।