हाल ही में किन दो देशों ने संयुक्त रूप से 2019 ADMM-PLUS समुद्री अभ्यास का आयोजन किया?
उत्तर – दक्षिण कोरिया और सिंगापुर आसियान रक्षा मंत्री बैठक (ADMM)-PLUS समुद्री सुरक्षा क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास (MS FTX) का समापन 13 मई, 2019 को सिंगापुर के आरएसएस सिंगापुरा (चांगी नेवल बेस) में हुआ। मुख्य बिंदु ADMM-PLUS समुद्री सुरक्षा क्षेत्र प्रशिक्षण अभ्यास (MS FTX) का आयोजन 30 अप्रैल से 13 मई, 2019 के बीच किया गया।