करेंट अफेयर्स - अप्रैल 2019

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 24 अप्रैल, 2019

1. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा “होप प्रोब” प्रोजेक्ट किस देश से सम्बंधित है? उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात संयुक्त अरब अमीरात अन्तरिक्ष एजेंसी तथा मोहम्मद बिन राशिद स्पेस सेंटर (MBRSC) ने हाल ही में घोषणा की है कि “होप प्रोब” प्रोजेक्ट का 85% कार्य पूरा कर लिया गया है। “होप प्रोब” संयुक्त अरब

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 23 अप्रैल, 2019

1. संतोष ट्रॉफी 2019 किस टीम ने जीती? उत्तर – सर्विसेज सर्विसेज ने संतोष ट्रॉफी प्रतियोगिता अपने नाम की, फाइनल में सर्विसेज ने पंजाब को 1-0 से पराजित किया। सेमीफाइनल में सर्विसेज ने कर्नाटक को 4-3 से पराजित किया, जबकि पंजाब ने सेमीफाइनल में गोवा को 2-1 से पराजित किया। संतोष ट्रॉफी संतोष ट्रॉफी एक

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 21-22 अप्रैल, 2019

1. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा छयोइफेल कुंदेलिंग मठ किस देश में स्थित है? उत्तर – नेपाल छयोइफेल कुंदेलिंग मठ नेपाल में स्थित है, हाल ही में इसका उद्घाटन बौद्ध विद्वान श्याल्पा तेनजिंग रिन्पोचे ने नेपाल के सिन्धुपालचोक जिले में किया। इस मठ के पुनर्निर्माण के लिए भारत सरकार ने 18.9 मिलियन नेपाली रूपए

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 20 अप्रैल, 2019

1. हाल ही में किस देश में 220 मिलियन वर्ष पुराने डायनासोर जीवाश्म प्राप्त हुए हैं? उत्तर – अर्जेंटीना पश्चिमी अर्जेंटीना में 220 मिलियन वर्ष पुराने डायनासोर के जीवाश्म प्राप्त हुए हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार इसमें 10 अलग-अलग जीवाश्म प्राप्त हुए हैं। इसकी खोज सर्वप्रथम सितम्बर, 2018 में सैन जुआन प्रांत में की गयी थी,

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 19 अप्रैल, 2019

1. किस देश ने हाल ही में रावण-1 नामक अपना प्रथम उपग्रह लांच किया है? उत्तर – श्रीलंका हाल ही में श्रीलंका के पहले उपग्रह रावण-1 को वर्जिनिया में नासा की फ्लाइट फैसिलिटी से अन्तरिक्ष में लांच किया गया। रावण-1 • रावण-1 का भार 1.05 किलोग्राम है, इसका आकार 1000 क्यूबिक सेंटीमीटर है। • इस

Month:

Advertisement