करेंट अफेयर्स - अप्रैल 2019

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 12 अप्रैल, 2019

1. किस भारतीय स्टार्टअप ने नेक्स्ट बिलियन एडटेक प्राइज 2019 जीता? उत्तर – दोस्त एजुकेशन भारत के “दोस्त एजुकेशन” नामक स्टार्टअप ने नेक्स्ट बिलियन एडटेक प्राइज 2019 जीता। “दोस्त एजुकेशन” के अलावा तज़ानिया के “उबोंगो” तथा मिस्र के “प्राक्सीलैब्स” ने भी यह पुरस्कार जीता है। इस पुरस्कार के विजेता को 25,000 इनामस्वरुप प्रदान किये जाते

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 11 अप्रैल, 2019

1. NIRF रैंकिंग 2019 में भारत का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान किसे नामित किया गया? उत्तर – IIT मद्रास हाल ही में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा NIRF रैंकिंग 2019 तथा ARIIA अवार्ड्स की सूची जारी की गयी। NIRF रैंकिंग 2019 • ओवरआल श्रेणी में IIT मद्रास पहले स्थान पर रहा। • मेडिकल श्रेणी में

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 10 अप्रैल, 2019

1. विश्व होमियोपैथी दिवस कब मनाया जाता है? उत्तर – 10 अप्रैल 10 अप्रैल, 2019 को विश्व होमियोपैथी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। विश्व होमियोपैथी दिवस होमियोपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिस्चियन फ्रेडरिक सेमुअल हानेमन की जन्म वर्षगाँठ को मनाया जाता है। विश्व होमियोपैथी दिवस के अवसर पर केन्द्रीय होमियोपैथी अनुसन्धान परिषद् द्वारा

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 9 अप्रैल, 2019

1. मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2019 में एकल पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता? उत्तर – लिन डैन 2019 मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 2 से अप्रैल, 2019 के दौरान मलेशिया के अक्सियाता एरीना में किया गया, इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 7 लाख डॉलर थी। विजेताओं की सूची पुरुष एकल वर्ग : लिन

Month:

हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 7-8 अप्रैल, 2019

1. हाल ही में फीफा कार्यकारी परिषद् में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन बने? उत्तर – प्रफुल पटेल अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष प्रफुल पटेल फीफा कार्यकारी परिषद् में शामिल होने वाले पहले भारतीय बन गये हैं। उन्हें 46 में से 38 वोट मिले। इस पद के लिए 8 उम्मीदवार खड़े थे,

Month:

Advertisement