हाल ही में किस राज्य में ब्रह्मकलाशोत्स्व शुरू हुआ?
उत्तर – कर्नाटक हाल ही में कर्नाटक में 6 दिन तक चलने वाला ब्रह्मकलाशोत्स्व नामक उत्सव शुरू हुआ, इस आयोजन प्रतिवर्ष दक्षिण कन्नड़ जिले के पोलाली में चंदकुरु श्री दुर्गा परमेश्वरी मंदिर में किया जाता है। इस उत्सव में श्री राजराजेश्वरी, भद्रकाली, भगवान् सुब्रमन्य तथा भगवान् गणेश की पूजा की जाती है।