हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे अभिषेक वर्मा किस खेल से सम्बंधित हैं?
उत्तर – निशानेबाजी भारतीय निशानेबाज़ अभिषेक वर्मा ने बीजिंग में जारी अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी संघ (ISSF) विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता, यह पदक उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता है। इस इवेंट के फाइनल में अभिषेक वर्मा ने 242.7 अंक प्राप्त किये। इस इवेंट में रूस के अर्तेम चेर्नुसोव ने 240.4 अंक के