किस बैंक ने NRI लोगों के लिए पेपरलेस खाता खोलने की सुविधा शुरू की है?
उत्तर – IDBI बैंक IDBI ने हाल ही में “NRI-Insta-Online” सुविधा लांच की है, इसके द्वारा अप्रवासी भारतीय बिना कागज़ी दस्तावेजों के खाता खोल सकेंगे। यह सुविधा केवल उन देशों में रहने वाले भारतीयों के लिए है, जो देश FATF (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स) नामक संगठन के सदस्य हैं।