करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

हाल ही में डॉ. एस.के. शिवकुमार का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?

उत्तर – विज्ञान डॉ. एस. के. शिवकुमार भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन उपग्रह केंद्र के निर्देशक थे। हाल ही में उनका निधन 14 अप्रैल,2019 को बंगलुरु में हुआ। उन्होंने चंद्रयान-1 मिशन में भी काम किया था। इसके अलावा उन्होंने डीप स्पेस कम्युनिकेशन उपकरणों के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

Month:

किस भारतीय संस्थान ने बैंकिंग तथा वित्त सेक्टर के लिए 5G लैब लांच की है?

उत्तर – IDRBT भारतीय रिज़र्व बैंक के अंग इंस्टिट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (IDRBT) ने बैंकिंग तथा वित्त सेक्टर के लिए 5G लैब लांच की है। इससे पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) मशीन जैसी कई तकनीकों के कार्य में कुशलता आएगी। PoS मशीन में अभी भी 2G का उपयोग किया जाता है। यह

Month:

विश्व हीमोफिलिया दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 17 अप्रैल 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया गया। इसका हीमोफिलिया से पीड़ित अन्य लोगों को चिन्हित करना है। 17 अप्रैल को फ्रैंक शनाबेल के जन्म दिन के कारण विश्व हीमोफिलिया दिवस मनाया जाता है, उन्होंने 1963 में विश्व हीमोफिलिया संघ की स्थापना की थी। हीमोफिलिया क्या है? हीमोफिलिया एक चिकित्सीय स्थिति

Month:

किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में “ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज 2019” का आयोजन किया था?

उत्तर – नासा नासा ने हाल ही में “ह्यूमन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज 2019” का आयोजन किया था। इस इवेंट में गाज़ियाबाद के KIET ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन ने कॉलेज/यूनिवर्सिटी श्रेणी में “AIAA नील आर्मस्ट्रांग बेस्ट डिजाईन अवार्ड” जीता। मुंबई के मुकेश पटेल स्कूल ऑफ़ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग ने “फ्रैंक जो सेक्सटन मेमोरियल पिट क्रू अवार्ड”

Month:

हाल ही में भारत सरकार के किस मंत्रालय के अधीन हिंद-प्रशांत खंड की स्थापना की गयी?

उत्तर – विदेश मंत्रालय विदेश मंत्रालय ने विदेश कार्यालय में हिन्द-प्रशांत नामक नए खंड की स्थापना की है। इसका उद्देश्य 2018 में शांग्री-ला वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रस्तुत की गयी हिन्द-प्रशांत नीति को आगे बढ़ाना है। हिन्द प्रशांत खंड • वर्तमान में हिन्द प्रशांत खंड के प्रमुख संयुक्त सचिव विक्रम दोराईस्वामी हैं। • हिन्द

Month:

Advertisement