हाल ही में किस भारतीय संगठन ने “निर्भय” नामक सब-सोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया?
उत्तर – रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन भारत की पहली स्वदेशी निर्मित अवध्वानिक (सब-सोनिक) क्रूज मिसाइल “निर्भय” का सफल परीक्षण किया गया। इसका परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज में किया गया। निर्भय मिसाइल • निर्भय मिसाइल क्षैतिज तथा लम्बवत तरीके से उड़ान भर सकती है। • यह दो चरण वाली मिसाइल है, इसमें एडवांस्ड