करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

भारत का एकमात्र जैन मंदिर, जिसे स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है, कहाँ पर स्थित है?

भारत का एकमात्र जैन मंदिर, जिसे स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है, ग्वालियर में स्थित है| इस मंदिर की छत और दीवारों पर 100 किलो सोने से नक्काशी की गई है। इस मंदिर में भगवान श्री 1008 पार्श्वनाथ की प्रतिमा है, जो संवत 1212 से प्रतिष्ठित है। जबकि यहां एक से लेकर 6 इंच तक

Month:

‘धनुष’ क्या है?

‘धनुष’ स्वदेश में निर्मित मिसाइल है| यह मिसाइल 8.35 मीटर लंबी और 0.9 मीटर चौड़ी है| यह मिसाइल 350 किलोमीटर तक मार कर सकती है| यह मिसाइल 500 किलोग्राम पेलोड साथ ले जाने तथा जमीन एवं समुद्र में अपने लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है|

Month:

सेपुलचर चर्च कहाँ पर स्थित है?

सेपुलचर चर्च यरूशलम में स्थित है| हाल ही में इस चर्च को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है| इस चर्च को इजरायल की भेदभावपूर्ण नीति के विरोध में बंद किया गया है|

Month:

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी किसे कहते है?

गैर-वित्तीय कंपनी उस कंपनी को कहते है, जो कंपनी अधिनियम, 1956 के अंतर्गत पंजीकृत हो| इस कंपनी का कार्य कारोबारियों को उधार देना, विभिन्न प्रकार के शेयरों, स्टॉक, बांड्स, डिबेंचरों, प्रतिभूतियों, पट्टा कारोबार, किराया-खरदी, बीमा कारोबार, चिट संबंधी कारोबार में निवेश करना है|

Month:

‘रुस्तम-2’ क्या है?

‘रुस्तम-2 स्वदेश में निर्मित ड्रोन है| यह ड्रोन एक बार में लगातार 24 घंटे उड़ सकता है| यह अलग-अलग तरह के पेलोड ले जाने में सक्षम है| यह ड्रोन अमेरिकी ड्रोन ‘प्रिडेटर’ को टक्कर देगा| इस ड्रोन का नाम भारतीय वैज्ञानिक रुस्तम दमानिया के नाम पर रखा गया है|

Month:

Advertisement