करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

फेथ, यूनिटी, डिसिप्लिन (द आईएसआई ऑफ़ पाकिस्तान) पुस्तक के लेखक कौन है?

फेथ, यूनिटी, डिसिप्लिन (द आईएसआई ऑफ़ पाकिस्तान) पुस्तक के लेखक जर्मनी के इतिहासकार हाइन किसलिंग है| हाइन किसलिंग ने इस पुस्तक में दावा किया है, कि पाकिस्तान में किसी भी पार्टी की सरकार आए, लेकिन वहां की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI भारत के खिलाफ प्रोक्सी वॉर जारी रखेगा| क्योकि ISI को हमेशा एक दुश्मन चाहिए और

Month:

‘टाइगर एंड टर्टल : मैजिक माउंटेन’ कहाँ पर स्थित है?

जर्मनी के पश्चिमी शहर डुइसबर्ग में स्कल्पचर ‘टाइगर एंड टर्टल : मैजिक माउंटेन’ स्थित है| हीक मटर और उलरिच गेंथ का 21 मीटर ऊँचा यह स्कल्पचर जर्मनी का सबसे बड़ा स्कल्पचर है| इसे बनाने में 20 लाख यूरो की लागत आई थी| इसको जिंक, तीन और स्टील से बनाया गया है|

Month:

नक्श लायलपुरी कौन थे?

नक्श लायलपुरी मशहूर गीतकार और शायर थे| उन्होंने ‘नन्हामुन्ना राही हूं’, ‘मेरे देश की धरती’ जैसे देशभक्ति और ‘जिंदगी की ना टूटे लड़ी’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ जैसे रोमांटिक गीत लिखे थे| उनका जन्म पंजाब के लायलपुर (जो की अब पाकिस्तान) में हुआ था।

Month:

Advertisement