टाइम्स हायर एजुकेशन की रैंकिंग में कौन सा भारतीय संस्थान शीर्ष पर है?
उत्तर – भारतीय विज्ञान संस्थान 18 फरवरी, 2020 को लन्दन में टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग जारी की गयी। इस रैंकिंग का शीर्षक “The Emerging Economies University Ranking 2020” था। इस रैंकिंग में टॉप 100 में 11 भारतीय विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। टॉप 100 में चीन के 30 विश्वविद्यालय शामिल हैं। भारतीय विज्ञान संस्थान