करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

जीएसटी प्रणाली के तहत कितने मूल्य की वस्तुओं के अंतर्राज्यीय परिवहन के लिए ई-वे बिल आवश्यक है?

उत्तर – 50,000 रूपये ई-वे बिल एक किस्म का इलेक्ट्रॉनिक परमिट है। यह वस्तुओं के अंतर्राज्यीय परिवहन के लिए अनिवार्य है। यह 50,000 रूपए से अधिक की वस्तु के अंतर्राज्यीय परिवहन के लिए ज़रूरी है।

Month:

फरवरी 2020 में कौन सी तीन वस्तुएं जीएसटी के दायरे में नहीं हैं?

उत्तर – ईंधन, निर्माण व अल्कोहल वर्तमान समय में ईंधन, निर्माण कार्य व अल्कोहल जीएसटी के दायरे में नहीं है। फ़िल्म टिकट पर जीएसटी स्लैब्स पर आधारित है, 100 रूपये से कम की टिकट पर 18% जीएसटी लगाया जाता है जबकि इससे अधिक की टिकटों पर 28% जीएसटी लगाया जाता है।

Month:

कीटनाशक प्रबंधन बिल, 2020 के अनुसार डिफाल्टर कीटनाशक कंपनियों से वसूले गए जुर्माने तथा राज्य व केंद्र सरकार के योगदान से निर्मित फण्ड की राशि कितनी होगी?

उत्तर – 50,000 करोड़ रूपये इस बिल के द्वारा 50,000 करोड़ रूपये के फण्ड का निर्माण किया जायेगा। इस राशि को डिफाल्टर कीटनाशक कंपनियों से वसूले गए जुर्माने तथा राज्य व केंद्र सरकार के योगदान से जुटाया जायेगा।

Month:

किस सोशल नेटवर्क कंपनी ने हाल ही में ‘क्रोमा लैब्स’ का अधिग्रहण किया?

उत्तर – ट्विटर अमेरिकी सोशल नेटवर्क कंपनी ट्विटर ने हाल ही में कैलिफ़ोर्निया बेस्ड ‘क्रोमा लैब्स’ का अधिग्रहण किया। क्रोमा लैब्स को ‘क्रोमा स्टोरीज’ एप्लीकेशन के लिए जाना जाता है। क्रोमा लैब्स शोर्ट वीडियोज़ व फोटो क्रिएशन के लिए टूल्स विकसित करती है। इसकी स्थापना दो वर्ष पहले फेसबुक और इन्स्टाग्राम के सात कर्मचारियों द्वारा

Month:

Advertisement