हाल ही में जेसन डेविस का निधन हुआ, वे किस व्यवसाय से जुड़े हुए थे?
उत्तर – अभिनय हाल ही में अमेरिकी अभिनेता जेसन डेविस का निधन 35 वर्ष की आयु में हुआ। उन्होंने डिज्नी चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘रीसेस’ नामक एनिमेटेड सीरीज में वौइस् एक्टर के रूप में कार्य किया। वे ‘Cure Addiction Now’ नामक अनुसन्धान फण्ड एजेंसी के संस्थापक भी थे।