करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

NuGen मोबिलिटी समिट 2019 का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा?

मानेसर इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) द्वारा NuGen मोबिलिटी समिट 2019 का आयोजन 27 से 29 नवम्बर, 2019 को मानेसर में किया जायेगा।

Month:

केन्द्रीय कैबिनेट ने किस मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय सोवा रिग्पा संस्थान की स्थापना करने के लिए मंज़ूरी दी है?

आयुष मंत्रालय हाल ही में केन्द्रीय कैबिनेट ने लेह में राष्ट्रीय सोवा रिग्पा संस्थान की स्थापना को मंज़ूरी दी है। यह संस्थान केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन एक स्वायत्त संस्थान होगा। यह देश में सोवा-रिग्पा का सर्वोच्च संस्थान होगा।

Month:

हाल ही में नीलकंठ खाडिलकर का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?

पत्रकारिता नीलकंठ खाडिलकर मराठी पत्रिका नवकाल के सम्पादक थे, हाल ही में उनका निधन मुंबई में 22 नवम्बर को हुआ।

Month:

भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट कौन हैं?

शिवांगी लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट हैं, वे शीघ्र की नौसेना के ऑपरेशन में शामिल हो जायेंगी। वे ऑपरेशनल प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 2 दिसम्बर को नौसेना में शामिल हो जायेंगी। इसके साथ ही वे भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट बन जायेंगी। प्रशिक्षण के बाद उन्हें डोर्निएर एयरक्राफ्ट उड़ाने की

Month:

हाल ही में शौकत कैफ़ी का निधन हुआ, वे किस सिनेमा की अभिनेत्री थीं?

हिंदी 23 नवम्बर को अभिनेत्री शौकत आज़मी का निधन हुआ। उन्होंने बाज़ार, उमराव जान तथा सलाम बॉम्बे जैसी फिल्मों में कार्य किया था।

Month:

Advertisement