करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

किस देश के आर्केडिया एजुकेशन प्रोजेक्ट ने 2019 आगा खान आर्किटेक्चर अवार्ड जीता?

बांग्लादेश बांग्लादेश के तैरते हुए स्कूल ‘आर्केडिया एजुकेशन प्रोजेक्ट’  ने 2019 आगा खान आर्किटेक्चर अवार्ड जीता है। यह स्कूल बांग्लादेश के दक्षिण कनार्चोर जिले में स्थित है।

Month:

‘फाइंडिंग द गैप्स’ पुस्तक के लेखक साइमन टॉफेल किस देश से हैं?

ऑस्ट्रेलिया “Finding The  Gaps: Transferable Skills to Be the Best You Can Be” पुस्तक की रचना साइमन टॉफेल नामक ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ने की है। इस पुस्तक में उन्होंने अपने कौशल से सम्बंधित अनुभव साझा किया है।

Month:

महिलाओं के विरुद्ध हिंसा समाप्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?

25 नवम्बर 25 नवम्बर को प्रतिवर्ष महिलाओं के विरुद्ध हिंसा समाप्ति के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य महिलाओं व लड़कियों के विरुद्ध होने वाले हिंसा को समाप्त करना तथा इसके बारे में जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष की थीम “Orange the World: Generation Equality Stands Against Rape” है।

Month:

70वां संविधान दिवस कब मनाया गया?

26 नवम्बरभारत में प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय संविधान को स्वीकार किया गया था। इसका उद्देश्य संविधान के बारे जागरूकता फैलाना है। 26 नवम्बर, 1949 को भारतीय संविधान को स्वीकार किया गया था, तत्पश्चात 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान को लागू किया गया।

Month:

Advertisement