करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन 2019 का आयोजन किस शहर में किया गया?

मेलबोर्न मेलबोर्न में ‘नो मनी फॉर टेरर’ सम्मेलन 2019  का आयोजन 7 नवम्बर को किया गया। अगले वर्ष इस सम्मेलन का आयोजन भारत में किया जायेगा। इस सम्मेलन में आतंकी फंडिंग तथा रेडिक्लाईजेशन पर चर्चा की जाती है।

Month:

2019-21 के लिए इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA) की चेयरमैनशिप किस देश को प्रदान की गयी?

संयुक्त अरब अमीरात 19वीं इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA)-COM (काउंसिल ऑफ़ मिनिस्टर्स) का आयोजन दुबई में 5 से 7 नवम्बर, 2019 के दौरान किया गया। इस सम्मेलन में 2019-21 के लिए इंडियन ओशन रिम एसोसिएशन (IORA) की चेयरमैनशिप संयुक्त अरब अमीरात को सौंपी गयी।

Month:

आपातकालील औषधि पर 10वें एशियाई सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया ?

नई दिल्ली नई दिल्ली में उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायुड ने आपातकालील औषधि पर 10वें एशियाई सम्मेलन का उद्घाटन किया।  इस सम्मेलन का उद्देश्य लोगों को आपातकालीन स्थिति में फर्स्ट ऐड की विधि से अवगत करवाना है तथा उनके फर्स्ट ऐड प्रदान करने के बारे में प्रशिक्षण देना है।

Month:

भारत की पहली वायु प्रदूषण वेब रिपॉजिटरी ‘IndAIR’ को किस संगठन ने लांच किया है?

CSIR राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसन्धान संस्थान (NEERI) ने वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान परिषद् (CSIR) के साथ मिलकर भारत की प्रथम वायु प्रदूषण वेब रिपॉजिटरी ‘IndAIR’ को लांच किया है। इसका उद्देश्य वायु गुणवत्ता से सम्बंधित अध्ययन को सबके लिए उपलब्ध करवाना है।

Month:

हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा ‘स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप’ किस वर्ष निर्मित किया गया था?

1988 स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) एक सशस्त्र बल है, इसका कार्य भारत के प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों तथा उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा करना है। एसपीजी का गठन भारतीय संसद द्वारा 1988 में की गयी थी। हाल ही में एसपीजी सुर्ख़ियों में रहा है, सेंट्रल सरकार ने कांग्रेस अध्यक्षता सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी तथा प्रियंका

Month:

Advertisement