करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

अंतर्राष्ट्रीय इन्टरनेट दिवस कब मनाया जाता है?

29 अक्टूबर प्रतिवर्ष 29 अक्टूबर को विश्व इन्टरनेट दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य पहली बार इन्टरनेट के इस्तेमाल की वर्षगाँठ को मनाना है। पहली बार 1969 में इन्टरनेट के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक सन्देश भेजा गया था।  

Month:

किस राज्य ने राज्य के बाहर पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक्स-ग्रेशिया स्कीम लांच की है?

नागालैंड हाल ही में नागालैंड सरकार ने राज्य के बाहर पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ‘नागालैंड एक्स-ग्रेशिया स्कीम’ लांच की है। इस योजना के अनुसार यदि नागालैंड के किसी छात्र की मृत्यु दूसरे राज्य में होती है तो उसके परिवार को पांच लाख रुपये प्रदान किये जायेंगे।

Month:

2018 के लिए व्यास सम्मान किसे प्रदान किया गया?

लीलाधर जगूड़ी हाल ही में प्रसिद्ध हिंदी लेखक लीलाधर जगूड़ी ने व्यास सम्मान 2018 जीता, उन्हें यह सम्मान के.के. बिरला फाउंडेशन द्वारा उनके काव्य संग्रह “जितने लोग उतने प्रेम” के लिए दिया जा रहा है। लीलाधर जगूड़ी का जन्म उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में हुआ था। उन्हें 2004 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

Month:

किस अधिनियम के मुताबिक OCI (ओवरसीज सिटीजन्स ऑफ़ इंडिया) नेशनल पेंशन सिस्टम से जुड़ सकते हैं?

PFRDA एक्ट PFRDA एक्ट  के प्रावधानों के अनुसार अब OCI (ओवरसीज सिटीजन्स ऑफ़ इंडिया) भी नेशनल पेंशन सिस्टम से जुड़ सकते हैं। अभी कोई भी भारतीय नागरिक, प्रवासी अथवा प्रवासी 65 वर्ष की आयु तक नेशनल पेंशन सिस्टम से जुड़ सकता है।

Month:

गुवाहाटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में फोकस देश कौन सा है?

ईरान गुवाहाटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे संस्करण में ईरान फोकस देश है। इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन असम सरकार की ज्योति चित्रबन द्वारा किया जाता है। इस फिल्म फेस्टिवल में 65 देशों की 100 फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।

Month:

Advertisement