किस राज्य सरकार ने कक्षा 3 से 8 तक सस्कृत भाषा को अनिवार्य बनाया है?
उत्तराखंड उत्तराखंड सरकार ने कक्षा 3 से 8 तक सस्कृत भाषा को अनिवार्य बनाया है। अनुमान के अनुसार राज्य की 89% जनसँख्या चार प्रमुख भाषाएँ उपयोग करती है, इसमें हिदी (45%), गढ़वाली (23.03%), कुमाउनी (19.94%) तथा जौनसारी (1.35%) शामिल है।