किस राज्य ने 25वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप को अपने नाम किया?
मणिपुर मणिपुर ने 25वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप को अपने नाम किया। फाइनल में मणिपुर ने रेलवेज को 1-0 से पराजित किया। इस टूर्नामेंट में बाला देवी ने सर्वाधिक 20 गोल किये। मणिपुर की एलान्गबम पंथोई चानू ने बेस्ट गोलकीपर तथा रेलवे की संजू ने मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब जीता।