भारत किन देशों के साथ मिलकर ‘STIMEX’ नामक त्रिपक्षीय नौसैनिक युद्ध अभ्यास का आयोजन कर रहा है?
सिंगापुर और थाईलैंड भारत, सिंगापुर और थाईलैंड की नौसेना के बीच त्रिपक्षीय युद्ध अभ्यास ‘STIMEX’ अंदमान व निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में शुरू हो गया है। इस पांच दिवसीय अभ्यास का आयोजन 16 से 20 सितम्बर, 2019 के दौरान किया जा रहा है।