करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद् किस केन्द्रीय मंत्रालय के अधीन कार्य करती है?

उत्तर – केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद् (National Productivity Council) का उद्देश्य देश में उत्पादकता को बढ़ावा देना है। यह परिषद् केन्द्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के अधीन उद्योग संवर्धन व आंतरिक व्यापार विभाग के अधीन कार्य करती है। इस परिषद् का स्थापना दिवस 12 फरवरी को ‘उत्पादकता दिवस’ के रूप में

Month:

कावेरी डेल्टा क्षेत्र, जिसे सुरक्षति विशेष कृषि क्षेत्र घोषित किया जाना है, किस राज्य में स्थित है?

उत्तर – तमिलनाडु तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कावेरी डेल्टा को सुरक्षित विशेष कृषि क्षेत्र (Protected Special Agriculture Zone) घोषित करने का निर्णय लिया है। जब किसी क्षेत्र को सुरक्षित कृषि क्षेत्र घोषित किया जाता है, तो उस भूमि का उपयोग कृषि के अलावा किसी अन्य कार्य के लिए नही किया जा सकता। सुरक्षित कृषि क्षेत्र

Month:

हाल ही में किस टीम को ICC विमेंस चैंपियनशिप ट्राफी प्रदान की गयी?

उत्तर – ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम को ICC विमेंस चैंपियनशिप ट्राफी प्रदान की गयी। 2017 से 2020 तक आठ टीमों के बीच खेले गये एकदिवसीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम शिखर पर रही। ऑस्ट्रेलिया ने 18 मैचों में 34 अंक हासिल किये।

Month:

हाल ही में नंदू आर. कुलकर्णी का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?

उत्तर – पत्रकारिता हाल ही में मुंबई में पत्रकार नंदू आर. कुलकर्णी का निधन हुआ। वे ‘द स्टेट्समैन’ समाचार पत्र के मुंबई ब्यूरो चीफ थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1976 में ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के साथ की थी, उन्होंने 16 वर्ष तक इसके साथ कार्य किया। 1992 में वे ‘द स्टेट्समैन’ से जुड़े।

Month:

‘वी थिंक डिजिटल’ किस टेक कंपनी की डिजिटल साक्षरता पहल है?

उत्तर – फेसबुक ‘वी थिंक डिजिटल’ अमेरिकी कंपनी फेसबुक का डिजिटल साक्षरता अभियान है। इसे फेसबुक द्वारा 2019 में लांच किया गया था। इसका उद्देश्य इन्टरनेट पर लैंगिक असमानता को कम करना है। हाल ही में फेसबुक ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय महिला आयोग और साइबर पीस फाउंडेशन के साथ मिलकर ‘वी थिंक डिजिटल’ अभियान

Month:

Advertisement